संवाददाता :- चरणजीत बंजारा मध्यप्रदेश
बंजारा विमुक्त घुमंतू जनजाति युवा संघ सागर मध्य प्रदेश
आज ग्राम पंचायत धोरईखास तहसील मालथौन में बंजारा समाज का आमसभा आयोजन सफल हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि-श्रीमान मान सिंह बंजारा (जिलाध्यक्ष)
विशेष अतिथि-श्री महेश बंजारा,श्री भूपेंद्र बंजारा,श्री श्रावण बंजारा।
अध्यक्षता-श्री माखन बंजारा
आम सभा को सफल बनाने के लिए धोरेईखास की सभी बंजारा समाज के युवाओं ने सभी अतिथियों का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
आम सभा सफल होने के बाद मान सिंह बंजारा ने बताया कि आज बंजारा समाज को एकता लाने के लिए गांव गांव में स्वच्छता एवं निर्मल गांव अभियान चलाया जा रहा है।
इसमें श्री दयाराम बंजारा,श्री हरदास बंजारा,श्री हेमा बंजारा,श्री परसा बंजारा,श्री लखन बंजारा,श्री रतना बंजारा,श्री रमेश बंजारा,श्री राजू बंजारा,श्री नारायण बंजारा,श्री सोनू बंजारा सभी बंजारा समाज के युवाओं एवं वृद्धौं ने साथ दिया।
इसमें गांव का निरीक्षण करते हुए सभी समाज जनों ने समस्याओं से अवगत कराया कि समाज में नल जल योजना के तहत नल लगवाया जाए पानी के लिए गांव वालों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है शादी विवाह के लिए धर्मशाला बनवाई जाए और गांव को स्वच्छ बनाने के लिए कूड़ेदान की व्यवस्था की जाए।बच्चों के लिए शिक्षा प्रदान की जाए युवाओं के लिए रोजगार एवं व्यवसाय के लिए ऋण मुहैया कराया जाए।
मान सिंह बंजारा ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार शासन प्रशासन को मीडिया के द्वारा बताना चाहते हैं कि हमारी बंजारा समाज राजनीतिक आर्थिक शैक्षणिक आर्थिक स्थिति में कोसों दूर पिछड़ी हुई है इसलिए शासन प्रशासन से आग्रह है कि बंजारा समाज के विकास के लिए सरकार की योजनाएं लागू की गई है उसका लाभ दिया जाए समाज में सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के लिए आश्वासन दिया गया.