रिपोर्टर : चरणजीत बंजारा
अल्प प्रवास पर पवई पहुंचे बागेश्वर धाम सरकार कटनी से लौटते समय शिष्य शैलेश नगायच के निवास पर किया विश्राम, बागेश्वर सरकार की एक झलक पाने उमड़ा हजारों भक्तों का सैलाब भक्तों को दिए दर्शन सोमवार की दोपहर लगभग 12:00 बजे कटनी से लौटते समय बागेश्वर धाम सरकार अपने शिष्य शैलेश नगायच के निवास पर पहुचे ,जैसे ही यह जानकारी पवई नगर में फैली महाराज के दर्शन पाने हजारों भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा लगभग आधा घंटे तक महाराज ने पवई में विश्राम किया और भक्तों को दर्शन दिए उन्होंने अपने आशीष वचन में कहा कि आने वाले समय में हनुमान भाटे में बालाजी के आशीर्वाद से धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होगा, इस दौरान संतोष नगायच अरुण नगायच नगायच परिवार व भक्तगढ़ मौजूद रहे