अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हो चुका है। यात्रा पर निकले भक्तों ने सरकार की ओर से की गई व्यवस्था पर खुशी जाहिर की है।भक्तों ने इसके लिए मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया है। इसी के साथ उन्होंने कश्मीर की आवाम का भी धन्यवाद दिया है, जिन्होंने इस यात्रा को आरामदायक बनाने में सरकार की मदद की।
यात्रा पर निकले भक्तों का कहना है कि हमारी बस यही कामना है कि बाबा बर्फानी जम्मू-कश्मीर में इसी तरह शांति बनाए रखें। अमरनाथ यात्रा अनंतनाग जिले के 36 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम मार्ग और गांदेरबल जिले के 14 किलोमीटर लंबे बालटाल मार्ग से होती है।
साधुओं समेत सैकड़ों श्रद्धालु जम्मू पहुंचना शुरू हो गए हैं और तीर्थयात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं। जम्मू के मंडल आयुक्त संजीव वर्मा ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुविधा और यात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी प्रबंध कर लिए गए हैं। यात्रा 15 अगस्त को खत्म होगी।