Wednesday, December 11, 2024
No menu items!
spot_img
Homeउत्तर भारत राज्यराजस्थानअबकी बार 400 पार लुम्बाराम चौधरी का आबूरोड़ ग्रामीण गिरवर मंडल द्वारा...

अबकी बार 400 पार लुम्बाराम चौधरी का आबूरोड़ ग्रामीण गिरवर मंडल द्वारा वाजना बहादुरपुरा में भव्य स्वागत

रिपोर्टर :- किशन सोलकी

आबूरोड़ ग्रामीण गिरवर मंडल के तत्वाधान में फूल मालाओं व ढोल की ताल पर हुआ भव्य स्वागत एक आम कार्यकर्ता को सांसद प्रत्यासी बनाने पर आदिवासी क्षेत्र के लोगो ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

जालोर सिरोही लोकसभा प्रत्यासी लुम्बाराम चौधरी ने आमजन को मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओ के बारे जानकारी दी कहा कि ये सरकार हर वर्ग हर क्षेत्र के लिए कार्य कर रही है आमजन से भारी मतों से विजयी करने का आह्वाहन किया

जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी की हर घर नल ,बिजली , सड़क हर योजना आमजन तक पहुची है व हर वर्ग को सभी योजनाओ की लाभ लेने का आह्वाहन किया

पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने महिलाओं के उत्थान व भागीदारी ,धारा 370 , राममंदिर जैसे बड़े निर्णय के लिए मोदी जी का आभार प्रकट किया

ग्रामीण मंडल के वरिस्ट भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष नगाराम देवासी , सुनील शर्मा, बाबूलाल छिपा , भंवरलाल सोलंकी , मफतलाल राठौड़, बाबूलाल चोहान पुखराज सीरवी, मनोज विश्वकर्मा, राहुल प्रजापति,रमेश सोलंकी ,दीपक सैनी ने सम्बोधित किया

मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा ने मोदी जी के 400 पार के मिशन को पूर्ण करने का आह्वाहन किया

पंचायत समिति सदस्य हुसाराम ग्रासिया ने आदिवासियों व किसानों के हित की समस्त योजनाओ की जानकारी दी

वरिस्ट भाजपा नेता बाबूभाई पटेल , भरत दादरिया ,रामाराम ग्रासिया ,मोहन दादरिया, प्रतापसिंह , जैसाराम कोली , छगनलाल बंजारा, मदनलाल बंजारा ,रमेश सोलंकी, नेतिराम देवासी , सवाराम ग्रासिया , गणेश राठौड़ ,रणछोड़ देवासी,खुशाल लखारा ने आमजन को सम्बोधित किया

कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिस्ट नेता अणदाराम , खेताराम देवासी , जीवाराम देवासी , रगाराम देवासी , गमाराम ग्रासिया ,दीपाराम ग्रासिया ,लाखाराम देवासी आदि को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई
इस दौरान अणदाराम ने बताया कि विश्व पटल पर मोदी जी ने देश को गौरवान्वित किया है इसी को देखते हुए मेरी अंतरात्मा ने राष्ट्रहित में भाजपा जॉइन करने का निर्णय लिया व इस बार मोदी जी को भारी मतों से विजयी करने का आह्वाहन किया इस दौरान भारी संख्या में महिलाएं व आमजन मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments