संवाददाता :- चरणजीत बंजारा
8 मार्च 2020 रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नगर कन्नौद में माँ पार्वती परिवार सेवा संस्था द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया
महिला दिवस के शुभ अवसर पर माँ पार्वती परिवार द्वारा समाज में जो महिलाएं अपने बलबूते पर समाज की बुराइयों से लड़ कर और समाज में एक नया मुकाम हासिल किया है और समाज को नयी दिशा देने का कार्य किया है ऐसी महिलाओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया एवं प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए
इनका हुआ सम्मान
1.श्रीमती सरस्वती सारदिया
(शा क उ मा वि कन्नौद)
2.श्रीमती विमला जी पांचाल
शारदा निकेतन स्कुल कन्नौद संचालिका)
3.श्रीमती मोना मेहता
(महिला सिलाई ड्रेनर)
4.श्रीमती माधुरी व्यास
(शिक्षिका सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर कन्नौद)
5.श्रीमती जयंती आशापुरे
(स्वास्थ विभाग)
6.श्रीमती रेखा कुंडल
(समाजसेविका)
7.सुश्री परवीन शेख
( महिला पार्लर विशेषज्ञ )
8.सुश्री अंजली झझोट
(बालिका सुरक्षा अधिकारी देवास)
इस अवसर पर श्रीमती राजकुमारी जी कुंडल प्रदेश कांग्रेस महिला उपाध्यक्ष श्रीमती शुभांगिनी माफी दार महिला इकाई कन्नौद श्रीमती दीपा जी नोगजा महिला युवा मार्गदर्शिका श्री भजन लाल जी नायक प्रधानाध्यापक श्री गणेश जी राठौड़ बुलढाणा अर्बन बैंक मैनेजर कन्नौद डॉक्टर नरेंद्र सिंह जी चौहान खातेगांव बनेसिंह नायक संस्था संचालक अमृतलाल पवार ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सतवास राजेश जी पवार लोकेशन इंचार्ज सतवास रामभरोस राठौड़ लोकेशन इंचार्ज कांटा फोड़ अरविंद नायक मीडिया प्रभारी बृजेश मोरिया बलराम पवार अजय पवार अर्जुन पवार राहुल चौहान जितेंद्र राठौड माँ पार्वती परिवार के सभी फील्ड ऑफिसर उपस्थित थे एवं नगर कन्नौद की समस्त मातृशक्तियां उपस्थित रही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती राजकुमारी जी कुंडल ने की कार्यक्रम का संचालन संगीता जी आशा पूरे के द्वारा किया गया एवं भजन लाल जी नायक द्वारा आभार व्यक्त किया गया