रिपोर्ट-दिलीप लोहार बाङमेर
गिड़ा (बाड़मेर)
गिड़ा पचायत समिति कि ग्राम पंचायत खोखसर पश्चिम से आए एक प्रतिनिधि मण्डल ने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी से मुलाकात कर गांवो कि जन समस्याएं बताई ।
राजस्व मंत्री के निवास बालोतरा पर मुलाकात कर बताया की खोखसर से जाखड़ा सड़क को डामरीकरण करवाने , विध्यालयो को क्रर्मोनित करवाने एवं खोखसर मुख्यालय पर अस्पताल स्वीकृति करवाने व खोखसर पश्चिम मुख्यालय पर अन्य गांवों की तरह इस गांव मे भी पानी का बड़ा टैंक (होद) बनाया जाए जिससे मुख्यालय सहित वंचित राजस्व गांव जुड़ सके, इसी तरह खेल मैदान करवाने और बिजली-पानी सहित आदि कार्यो को करवाने के समन्ध मे अवगत करवाया ।
सभी समस्याओं को राजस्व मंत्री ने विस्तार से सुनी और जल्द समाधान का आश्वासन दिया और कहा की खोखसर की तीनों पंचायते बायतू विधानसभा के अंतिम शिम पर हैं जो मे विशेष कर ध्यान रखुंगा ।
प्रतिनिधि मण्डल मे पुर्व सरपंच ज्वाराराम बैरड़ , पुर्व सुबेदार जोगराज बैरड़, समाजसेवी चुनाराम जाखड़, दिने खान मगलिया , IWMP अध्यक्ष आसुराम जाखड़, डाउराम गोदारा सहित मोजूद रहे ।